Follow Us:

12 Apr 2025

आज दिनांक 08 .03.2025 को जी . डी.बिनानी पीजी कॉलेज मिर्जापुर के NSS कार्यक्रम के पांचवें दिन में सम्मिलित होने का सौभाग्य  प्राप्त हुआ। NSS कार्यक्रम के अंतर्गत आज 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' के  उपलक्ष्य में संगोष्ठी  का आयोजन किया गया था। जिसमें कमला आर्य कन्या पीजी कॉलेज की प्राचार्य महोदया डॉक्टर रितु सिंह को मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा माल्यार्पण एवं सुंदर शब्दों में पिरोए गए स्वागत गीत से उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया । प्राचार्य महोदया ने अपने विचार के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को उनके अधिकार, भविष्य और उनके योगदानों के प्रति जागरूक  किया तत्पश्चात कमला आर्य कन्या पी जी कॉलेज मिर्जापुर की सहायक आचार्य डॉ शशी रॉय ने भी महिला दिवस पर अपना मंतव्य छात्राओं के साथ साझा किया। यह कार्यक्रम NSS अधिकारी डॉक्टर आशुतोष कुमार तिवारी ,डॉक्टर जयप्रकाश  , डॉ राम मोहन अस्थाना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई प्रथम एवं द्वितीय के उत्साहीपूर्ण छात्र एवं छात्राएं  आदि की उपस्थिति में ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Instagram Facebook Youtube